29.5.08

भडास का सत्याग्रह अभियान।

भडासी मित्रों,



भडास ने निर्णय किया है की मोहल्ला ब्लोगर अविनाश की कारगुजारियों से हम उनके तमाम आकाओं को अवगत कराये। जिसके लिए हम अपना गांधीगिरी अभियान चलायेंगे।

जिस प्रकार एक ब्लोगर ने अपने ब्लॉग की बजाय एनडीटीवी के होने का कह कर ब्लॉग समुदाय का अपमान किया है संग ही एक मीडिया हॉउस का नाम बेचा है और मेल में खुद को बजाय अपने ब्लाग मोहल्ला का माडरेटर बताने के, एनडीटीवी का एडीटर बताया है पर हम सब मिल कर इस ब्लोगर के ख़िलाफ़ इस मीडिया हॉउस को मेल के माध्यम से इसकी कागुजारियों से अवगत कराएँ।



तमाम भडासी से अपील है कि एनडीटीवी के चेयरमैंन और निदेशक प्रणय राय और निदेशिका राधिका को मेल करके अपना विरोध व्यक्त करें।



एनडीटीवी के चेयरमैंन और निदेशक प्रणय राय का मेल आई दी prannoy@ndtv.com है

और निदेशिका राधिका का मेल आई डी rroy@ndtv.com है।



रजनीश के झा


प्रवक्ता
भडास

No comments:

Post a Comment