30.5.08
ग्वालियर मीडिया में उथल पुथल शुरू
ग्वालियर महानगर में दो समाचार पत्रों की लांचिंग अब कुछ दिन ही दूर है ! हालांकि दोनों ही समाचार पत्र लोकल ग्रुप हैं लेकिन उद्योगपति घराने से हैं ! लिहाज़ा competition जबरदस्त है ! फिलहाल होर्डिंग्स वार के साथ पत्रकारों का भी आना जाना शुरू हो चुका है ! "BPN TIMES" में करीब एक दर्ज़न पत्रकार इधर उधर आमद दर्ज कर चुके हैं किसी बड़े ग्रुप के समाचार पत्र के पत्रकार झटका नहीं दे पाए हैं फिर भी कुछ को अच्छे पैकेज मिले हैं वहीं दैनिक अदित्याज़ ने अभी से रंग जमाना शुरू कर दिया है ! दैनिक अदित्याज़ के अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित फुल एयर कंडीशन ऑफिस एवम जबरदस्त प्रचार प्रसार के कारण अच्छे ग्रुप के पत्रकार भी वहां जुड़ने को लालायित हैं फिलहाल युवा पत्रकारों में रेडियो चस्का के कॉपी एडिटर रविशेखर, अच्छे पैकेज पर अपनी कुर्सी पकड़ चुके हैं हालांकि उनके रेडियो चस्का छोड़ने की पुष्टि नहीं हुई है इसी तरह हिंदुस्तान times के भुब्नेश तोमर , नई दुनिया से दीप्ति , दीपक, उमेश, नवभारत से हेमा खलातेने भी अपनी जमा ली है ! उधर अन्य मीडिया में भी उथल पुथल मची हुई है दैनिक आचरण बतोर समाचार संपादक वरिष्ट पत्रकार देव श्रीमाली ने भी कार्यभर ग्रहण कर लिया है वहीं डेस्क प्रभारी के रूप में राजेंद्र कश्यप भी आचरण का दामन थम चुके हैं! आचरण में सिटी चीफ रह चुके सुरेश शर्मा हिंदुस्तान एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक के रूप में काम देखने लगे हैं ! इसी तरह नए अखबारों की लौन्चिंग करीब देख दैनिक भास्कर भी चोकन्ना हो चुका है ! और नए पत्रकारों की भरती सुरू कर दी है ! जिनमे अभी बीपी श्रीवास्तव, अजय रावत, प्रवीण चतुर्वेदी, सत्यजीत, दीपाली जा चुके हैं फिलहाल कुछ भी हो पत्रकारों की बल्ले बल्ले हो चुकी है !
दोस्तों सही कहा रुपेश भाई ने सो जल्दी से किजिये। एक बल्ले बल्ले यहां भी किजिये
ReplyDeleteमेल आई. डी. नीचे है. विरोध मेल दर्ज किजिये
प्रनव राय :prannoy@ndtv.com
राधिका राय : rroy@ndtv.com
जै जै भडास