(एक साथी सुरेश ने मुझे मेल करके जो जानकारी दी उससे मैं वाकई अनजान था। अगर कोई जबरदस्ती या बंदूक के बल पर आपके एटीएम कार्ड के जरिए आपसे पैसे निकलवाना चाहता है तो आप उसके साथ बिलकुल डरे सहमे हुए एटीएम मशीन के पास जाएं पर और उस मशीन में अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड डालें। जब पिन नंबर डालने की बारी आए तो आप अपने पिन नंबर को उलटा करके डालें। मतलब पिन नंबर 1234 हो तो आप 4321 डालें। इससे पैसा तो निकल जाएगा पर वो मशीन खुद ब खुद पुलिस को सूचित कर देगी कि यहां कुछ गड़बड़ हो रहा है और जब तक आप पैसा लेकर बाहर निकलेंगे। पुलिस घेराबंदी कर चुकी होगी। पता नहीं यह हकीकत है या फसाना, अंकित माथुर जी जो इस तरह के मामलों को एक्सपर्ट हैं, जरूर इस पर टार्च की रोशनी डालेंगे.........यशवंत)
PIN NUMBER REVERSAL (GOOD TO KNOW)
-----------------------------------
If you should ever be forced by a robber to withdraw money from an ATM
machine, you can notify the police by entering your Pin # in reverse.
For example if your pin number is 1234 then you would put in 4321.
The ATM recognizes that your pin number is backwards from the ATM
card you placed in the machine.
The machine will still give you the money you requested, but unknown
to the robber, the police will be immediately dispatched to help you.
This information was recently broadcasted on TV and it states that it is
seldom used because people don't know it exists.
मुझे अभी भी संदेह है कि जब मर्डर और बलात्कार का सीधा प्रसारण देखने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंचती तो ऐसे में क्या आयेगी या हो सकता है कि लूट में हिस्सा बंटाने आ भी जाया करे लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि ये बात हमारे प्यारे भारत में लागू ही न होती हो। पहले पुलिस वाले आपस में निर्णय कर लें कि कौन कौन से ए टी एम उनके कार्यक्षेत्र में आते हैं......
ReplyDeleteयशवन्त जी, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि ऐसा कुछ नहीं है। बल्कि यदि कोई तीन बार उल्टा पिन डालेगा तो कार्ड ज़रूर ब्लॉक हो जाएगा, और पैसे भी नहीं निकलेंगे, उसके बाद डकैत आपका जो हाल करेंगे वो तो करेंगे ही।
ReplyDeleteयह लेख पहले भी कई बार अग्रेषित हो चुका है पर इसमें कोई तथ्य नहीं है। यदि आप सभी यह प्रकाशित करें कि यह कोरी गप्प है तो लोगों का भला होगा।
शायद अङ्ग्रेज़ी की डाक अग्रेषित करने वालों को इसी बहाने कुछ ज्ञान हम भी हिन्दी में दे डालें? :)
यह एक गलत जानकारी है। इसे कोई भी आसानी से खुद समझ सकता है।
ReplyDeleteअगर आपका पिन 1111 या 1881 है तो फिर तो हर बार जब भी आप पिन डालते हैं तो पुलिस आ जानी चाहिए, क्योंकि आपका पिन तो उल्टा सीधा एक समान है।
दादा,
ReplyDeleteये मेल तो एक फ़साना हो गया, वैसे रुपेश भाई ने सही कहा की पहले पुलिस वाले तय कर लें की कोन कोन सा ए टी ऍम किस किस के कार्यक्षेत्र में आते हैं. ऊपर से बाकि के हमारे मित्रों ने तमाम संदेह का निराकरण उदाहरण के साथ कर दिया
जय हो भड़ास की
जय जय भड़ास
क्या कोई पल्लव जी की भी सुनेगा कि बस अपनी ही पेले पड़े रहेंगे;ये सही कह रहे हैं...
ReplyDeleteसर जी, ऐसा कुछ भी नहीं है.. मैंने यह पोस्ट पढ कर गूगल पर सर्च किया और यह परिणाम पाया.. अब सुबह से काम करके इतनी हिम्मत तो नहीं बची है की इसे हिंदी में अनुवाद करूं.. सो अंग्रेजी में ही डाल दे रहा हूं..
ReplyDeleteशायद कोई मित्र इसे हिंदी में अनुवाद कर दें..
Enter your ATM Pin Number Backwards to Summon Police-Fiction!
Summary of the eRumor:
An alert that if you ever find yourself in a scary situation at a banking ATM machine, such as a thief forcing you to withdraw cash, just enter your personal identification number (PIN) backwards. That will automatically send a message to the police that you are in trouble and they will respond to the machine. The eRumor says that most people don't know about this.
The Truth:
The eRumor is false because there isn't anywhere that we could find where this emergency procedure at ATM machines is actually being used.
There is a seed of truth to it, however, in that the idea has been floating around for a while. One of the biggest proponents has been in Illinois attorney named Joseph Zingher. He says the notion came to him when he was a law student at the University of Illinois and one evening was withdrawing money from an ATM in a scary part of town. He patented his concept in 1998 and has been trying to talk banks into using it ever since.
Under Zingher's system, every ATM account would have two PIN numbers---the normal PIN used to withdraw money and what he calls the "ATM SafetyPIN" to alert police that something bad was happening at the ATM. It has also come to be popularly called the "Panic PIN." The SafetyPIN would typically be the reverse of the normal PIN number or some other variation that would be easy to remember. Legislation was passed in Illinois that would allow banks to adopt the system, but did not mandate it. So far, no banks or financial institutions have done so. Zingher has offered to let Illinois-based banks to use it for free but some of them have said they think it would be too expensive and that ATM crime is not frequent enough. Zingher says that ATM crime is much higher than believed because not all crime reporting reflects whether it has taken place in connection with an ATM or forced withdrawal of cash.
Updated 10/26/06
A real example of the eRumor as it has appeared on the Internet:
FYI-
If you are ever forced to withdraw monies from an ATM machine, you can notify the police by entering your Pin # in reverse. The machine will still give you the monies you requested, but unknown to the robber, etc, the police will be immediately dispatched to help you.
The broadcast stated that this method of calling the police is very seldom used because people don't know it exists, and it might mean the difference between life and death.
Hopefully, none of you will have to use this, but I wanted to pass it along
just in case you hadn't heard of it.
Please pass it along to everyone possible.
जहां से लिया उसका पता है - http://www.truthorfiction.com/rumors/a/atm-911.htm
यशवंत भाई मैने इस विषय पर काफ़ी जानकारी
ReplyDeleteइकठ्ठा की है, कुछ आफ़िस की लाईब्रेरी से, और कुछ अन्तर्जाल से, आशा है कि एक विस्तृत लेख
सोमवार को छापूं।
वैसे ये सारी कोरी अफ़वाहे नही, इस प्रकार के साफ़्टवेयर का आविषकार हुआ तो था, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों और बैंको की अरुचि के कारण कभी व्यवसाय़ीकृत नही हो पाया। मसलन यदि किसी का पिन 5115 है तो उस स्थिति में
ये साफ़्टवेयर फ़ेल है।
थोडा इंतज़ार करें, सोमवार को ए टी एम से जुडी विभिन्न बारीकियों का विस्तार पूर्वक वर्णन करूंगा।