श्रीलिपि से यूनिकोड में फॉण्ट परिवर्तन करने का तरीका
यशवंत जी
ये साईट बहुत ही लाभदायक है. इसकी खूबी ये है कि इसके ज़रिये हम लोग अपने फॉण्ट को यूनिकोड में बदल सकते हैं. सबसे पहले आपको करना ये है कि आप अगर कुछ भी श्रीलिपि में लिख लेते हैं और आपको उसी चीज़ को अपने साईट में भी पोस्ट करना है, तो उसको सबसे पहले फॉण्ट कन्वर्टर की मदद से कृति में बदल लें. अब वो बदला हुआ फॉण्ट को कॉपी करके इस साईट में लेते आयें. यहाँ पेस्ट कर दें और कृति फॉण्ट सेलेक्ट करके ''बदलें'' बटन को टिप दें. आपका पूरा आर्टिकल यूनिकोड में बदल जाएगा. फ़िर आप उसको अपना ब्लॉग में पेस्ट कर दें . अगर कहीं-कहीं पर एडिटिंग की ज़रूरत हो तो अपने ब्लॉग में पोस्ट प्रकाशित करने वाला एरिया में ही एडिट कर लें. इस जानकारी को आप जितने साथियों के साथ बाँट सकते हैं, बाटें. क्यूंकि आपकी एक जानकारी किसी को हिन्दी कि दुनिया से जोड़ सकती है.
http://www.rajneesh-mangla.de/unicode.php
-- नदीम अख्तर
http://ranchihalla.blogspot.com/
द पब्लिक एजेंडा
नदीम भाई,
ReplyDeleteआपकी इस बेशकीमती जानकारी के लिये आपको बहुत बहुत धन्यवाद। आशा है की हमारे बहुत सारे भडासी साथी के साथ साथ हिन्दी के चिटठकारों के लिये उपयोगी होगा।
धन्यवाद।
जय जय भडास