14.6.08

राजेश जी कहां हैं आजकल?

from
kishore kamal (kishorekamaldelhi@gmail.com)
to
yashwant (yashwantdelhi@gmail.com)

date
14 Jun 2008 11:49

subject
राजेश जी कहां हैं आजकल?

अमर उजाला और कारोबार अखबारों में कई साल तक राज करने वाले राजेश रपरिया आजकल कहां हैं, क्या किसी बंधु को इसकी जानकारी है। कोई बता रहा था कि किसी बिस्कुट कंपनी की सी एंड एफ एजेंसी उन्होने ले ली है, हालांकि मुझे इस पर बिल्कुल यकीन नहीं है। मेरे पास उनका जो नंबर है वो काम नहीं कर रहा है। मुद्दत से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। किसी को जानकारी हो तो अवश्य बतायें।

-किशोर

(किशोर जी, जहां तक मेरी जानकारी है, वे काफी समय से डीएलए के दिल्ली स्थित ब्यूरो और फीचर सेक्शन के बतौर हेड कार्यरत हैं। उनका मोबाइल नंबर मेरे पास भी नहीं है। किसी न किसी भड़ासी के पास जरूर होगा जो आप तक इसी पोस्ट के नीचे कमेंट के रूप में लिखकर पहुंचा देगा या फिर आपकी मेल आईडी पर मेल कर देगा....यशवंत)

No comments:

Post a Comment