आज तक के स्तंभ माने जाने वाले दीपक चौरसिया ने ऑफिस मैं तनातनी के चलते आजतक से इस्तीफा दे दिया है। यह तनातनी स्टार न्यूज के अजय कुमार के आज तक ज्वाइन करने से शुरू हुई जिससे आहात होकर दीपक ने यह कदम उठाया । अंततः उन्होंने आज तक को बाय कह दिया। चर्चा है वो स्टार न्यूज में भारी भरकम पैकेज पर ज्वाइन करने की। पर इस खबर की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें B4M
वैसे यार एतवार के दिन बहुत खखोरता था ये चौरसिया. इनके जैसे समचार वादक को मोटी रकम देकर अगर स्टार निउज ले रहा है तो ये कहना अतिसयोक्ति नही होगी कि हिन्दी पत्रकारिता मे पत्रकारो कि कमी है. इनकी एक विशेशता कोइ बता दे जो कि बाकि समाचार वादकॊं मे नही हो.
ReplyDeleteभगवान भला करे स्टार निउज का.
भैये,
ReplyDeleteदो चिम्पुओं ने बस बिल बदला है लोगों को पकायेंगे जरूर। भगवान बचाये समाचार सुनने वालों को इन डपोरशनखों से।
जय जय