भड़ासियों को न्योता
पं. रामप्रसाद बिस्मिल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार सायं ५.३० बजे भगवान सिंह हंस काव्य-संध्या का आयोजन स्थनीय गांधी शांति प्रतिष्ठान,दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। पं. सुरेश नीरव के गरिमामय सान्निध्य में होने जा रहे इस कविता-अनुष्ठान में सभी भड़ासी बंधु सादर आमंत्रित हैं। आयोजन के पश्चात कृपया भोजन-सुख प्राप्त कर, हमें अवश्य अनुगृहीत करें।
अरविंद पथिक
महासिचवः बिस्मिल फाउंडेशन,नई दिल्ली
No comments:
Post a Comment