अभी कुछ दिनों पूर्व में मुंबई में था, वहां से चलने की बारी आयी तो अपने परिवार से मिलने की तमन्ना भी सबसे पहले। डॉक्टर साब को बताया तो डॉक्टर साहब ने कार्यक्रम भी तय कर दिया। जगह था नवी मुंबई का वाशी स्टेशन जहाँ हमारा परिवार मेरे लिए जमा था और मैं अपने आप में लाखों खुशियों को समेटे इस परिवार की सन्निकटता महसूस कर रहा था।
मनीषा दीदी रुपेश भाई को इडली खिला रहीं हैं
दीदी इडली मेरे लिए भी !!!!!!!
दीदी का मातृत्व भाव और मैं भावःविह्वल और आह्लादित डॉक्टर साब
न्याय के लिए दो सिपाही हुए साथ
दो भडासी मंथन करते हुए
हमारी आपा और आपा के दो नौनिहाल रजनीश और रुपेश
ये एक छोटा सा भड़ास परिवार मिलन समय था कहने सुनने को बहुत कुछ जो बाद में मगर पहले इन्तेजार कीजिये की इडली के साथ वाला साम्भर कहाँ गया.
जारी रहेगा.................
kaash main bhee wahan hota deedi ke hathon idaly khata aisa pyar kahan. jai bhadas ki mahima
ReplyDeleteइडली का साम्भर गया था मेरे पेट में :)और पालीथीन की थैली को दीदी ने छीन कर फेंक दिया था कि अब क्या इसे भी खाने का इरादा है.....:)
ReplyDeleteदिव्या और जस्टिस आनंद सिंह के भाई श्री हरभूषण सिंह के लिये ये एक नया और विचित्र अनुभव रहा था जिसे वे अभी भी जब मिलते हैं तो याद करते हैं..
भड़ास परिवार तो अब ऐसा हो गया है कि जिस शहर में चले जाइये कुछ भड़ासी मिल ही जाएंगे...
अमित जी,अगर आप चाहें तो ऐसा दरबार तो दिल्ली में रोज कर सकते हैं बशर्ते समय निकाल सकें....
जय जय भड़ास
aap to mere se baat mat kariye sabke post par comment likhte hain par mere ramrajya par to ekdam khamosh. waise aapki dawa maa ko mil gayee hai. aur meri kab bhej rahe ho jara ye bhee bataa dena
ReplyDeletebhai main tumhe call karne ki koshish kar rahaa hoon but phone hee nahee mil rahaa hai
ReplyDeleteअमित बाबू,रामराज्य में जिसने टीका-टिप्पणी करी थी लोग आज भी उस वाशरमैन को गरियाते हैं तो भाई मैं नहीं चाहता कि जब दुबारा सतयुग आए तो लोग मुझे गरियाएं कि यही है वो कमीना जिसने "रामराज्य" पर टिप्पणी करी थी :)
ReplyDeleteडॉ.रुपेशजी दीदी के हाथ की इडली खाकर और दिखाकर हमारा मन क्यों ललचा रहे हो.
ReplyDeleteऔर भाई ये शर्ट बड़ी धांसू हैं बोड़ी की फिटनेस के क्या कहने.अब हमारा तो बुढापा है.
आपके ब्लाग पर होर्स पावर वाला फार्मूला पढ़ा पर पढ़ने से क्या फायदा.
आपके ब्लाग पर जीवनदायनी,रोगनाशक उपचारों के नुस्खे और उनके परिणाम देखने को मिलते हैं सोचते हैं हम भी निहाल होजायें.
प्यारी से परिवार के सदस्यों की तस्वीरें दिखाने के लिए धन्यवाद.जयभड़ास.