17.7.08

बैंक में हुआ करोड़ों का गबन

लखनऊ के सीतापुर को-आपरेटिव बैंक में करोड़ों रूपये का घपला हुआ है। बैंक के कर्मचारियों द्वारा किया गया यह घोटाला लगभग 42 करोड़ रूपये का है। आरटीआई आवेदन के माध्यम से आवेदक खालिक मोहम्मद ने अक्टूबर 2007 में उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव सोसाइटी के जिला सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय से इस संबंध में सूचनाएं मांगी थी।आवेदक ने गबन की गई कुल राशि, दुरूपयोग की गई राशि और अनियमित राशि के बारे में जानकारी मांगी थी। यह राशि साल 1989-90 से 2005-06 में जिला को- आपरेटिव बैंक, सीतापुर के स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट में दिखाई गई थी। आवेदक ने ऑडिट करने के उत्तरदायी अधिकारियों और स्टॉफ के खिलाफ की गई कारवाई की जानकारी भी मांगी थी। आवेदक अहमद ने उन लोगों के नाम और पद भी पूछे थे जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और विभागीय कारवाई की गई।नवंबर 2007 में जन सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी में कुल गबन की गई राशि ५७२०११४२.७१ दुरूपयोग की गई राशि का मूल्य २५२७९१३०६.४१ है और अनियमित राशि १०६१५५३९०.०८ बताई गई। जन सूचना अधिकारी आर सी दुबे ने यह जानकारी भी दी कि 6 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और तीन कर्मचारियों को इस सिलसिले में निलंबित किया गया है। आवेदक अहमद ने स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट की प्रतिलिपि भी मांगी थी, जो उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई। यह प्रतिलिपि हासिल करने के लिए उन्होंने आयोग में दूसरी अपील दायर की है।


साभार - सूचना का अधिकार

No comments:

Post a Comment