18.7.08

एक्स चेयरमैन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने दिया पाँच हज़ार का सहयोग

करुणाकर के खाते में एक्स चेयरमैन ऑफ़ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मिस्टर आरपी गोयल ने दिया ज़मा करवाया पाँच हज़ार रूपया. गोयल जी ने karunakar की स्टोरी के बारे में मुंबई के एक अखबार में पढा. उन्होंने भड़ास की इस मुहिम की ज़मकर सराहना की. उन्होंने करुणाकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने और लोगों को भी करुणाकर की मदद करने को सामने आने को कहा है.

2 comments:

  1. भड़ास परिवार श्री आर.पी.गोयल के आर्थिक सहयोग के लिये धन्यवाद करता है और उनके इस मानवीय रवैये के लिये उन्हें साधुवाद प्रेषित करता है। इस आशा के साथ कि कदाचित कुछ उदारमना धनिक यदि इस मुहिम से सहकार्य कर पाएं तो हम सबका कार्य सहज ही सरल हो जाएगा.... प्रेम और सहानुभूति का एकाउंट भी खुला है जो चाहे जितना चाहे जमा करवा सकता है....

    ReplyDelete
  2. Sahriday Goyal parivaar ko satat pranaam, manviya bhavna se otprot goyal saab ko dhanyavaad or ummeed ki is muhim ke liye log khul kar saamne aayen.

    ReplyDelete