21.9.08

सीख ले पकिस्तान........


जिसके पैर न फटी बिवाई वो क्या जाने पीड..... पराई पाकिस्तान में जब ..... बमविस्फोट .......हुआ तो उसे पता चला की आज तक जिस आंतकवाद को वह शाह देता रहा वही अब उसे सताने लगा है....इससे एक सीख और भी मिलती है की अब ये एक विशाव्यापी समस्या है जिससे सब देशों को मिल कर लड़ना होगा....क्यूंकि आंतकवाद का कोई देश,मजहब या फ़िर कोई चेहरा नहीं होता है.....इसलिए अब पाकिस्तान को सीखना होगा की अब इस आंतकवादी रुपी पौधे की जुडें काटने में ही सब की भलाई है......रजनीश परिहार,बीकानेर...

1 comment: