23.9.08

थर्टी डेज़ का प्रकाशन दीवाली से

वाराणसी । विश्व की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से हिन्दी मासिक पत्रिका थर्टी डेज़ का प्रकाशन आने वाले दीवाली से प्रारम्भ हो जाएगा। पत्रिका के विषय में बताते हुए प्रधान संपादक ज्ञान प्रकाश जी ने बताया है की यह एक संपूर्ण पत्रिका होगी जो भारत की सांस्कृतिक परम्परा को समेटते हुए लोगो को मनोरंजन पूर्ण सुचना सामग्री उपलब्ध कराएगी। पत्रिका के संपादन का दायित्व अनुभवी पत्रकार डाक्टर व्योमेश चित्रवंश जी को दिया गया है। पत्रिका का प्रवेशांक प्रकाश पर्व अंक होगा। जिसका विमोचन आगामी २ अक्तूबर गाँधी जयंती के दिन वाराणसी में होगा।
ज्ञान जी ने पत्रिका के आगामी अंको के लिए प्रकाशन योग्य सामग्री पत्रिका के निम्न संपर्क कार्यालय पर भेजा जा सकता है :
संपर्क कार्यालय
थर्टी डेज़ (मासिक पत्रिका )
ई ४/३१, प्रेमचंद नगर ,पांडेयपुर
वाराणसी-221002

1 comment:

  1. व्योमकेश जी,
    बच्चा के प्रकाशन पर ढेरक बधाई. और हाँ अंगरेजी का हिन्दीकरण भी अनुकर्णीय है,
    क्या सच में हमारी हिन्दी गरीब है या हमने इसे गरीब बना रखा है, कम से कम मैं तो अपनी हिन्दी माँ को गरीब नही मानता.
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete