कल जब मिले थे ....
तो दिल में हुआ एक 'साउंड'
और आज मिले तो कहते हैं
" योर फाइल नॉट फाउंड " !!
*************************
जो मुददत से होता आया है,
वो सब 'रिपीट' कर दूँगा....
तू न मिली तो अपनी जिन्दगी
ctrl + alt + delete कर दूँगा !!
*************************
शायद मेरे प्यार को
taste करना भूल गए
दिल से ऐसा cut किया
कि paste करना भूल गए !!
*************************
लाखों होंगे निगाह में,
कभी मुझे भी pick करो,
मेरे प्यार के icon पर
कभी तो double-click करो !!
*************************
रोज सुबह हम करते हैं
प्यार से उन्हें गुड मार्निंग,
वो ऐसे घूर के देखते हैं,
जैसे 7 errors और 5 warning !!
***************************
ऐसा भी नहीं है कि
I don't like your face.
पर दिल के storage में
No more disk space. !!
*************************
घर से जब तुम निकले
पहन के रेशमी गाउन,
जाने कितने दिलों का
हो गया Server Shut down !!! .
*****************************
END
*****************************
वाह प्रकाश जी ,,
ReplyDeleteइस तरह की शायरी पहली बार पढी ......
मजा आ गया !!!
अंशू जैन - भोपाल
हाँ भइया अब तो ऐसी ही कविता और शायरी देखने को मिलेगी ! आपके माध्यम से २१ वीं सदी की शायरी के दर्शन भी हो गए ! आपको मुबारकबाद ,
ReplyDeleteहा,,,,हा,,,,हा,,,,हा,,,हा,,,,हा,,
ReplyDeleteक्या दर्द भरी शायरी है .........आनंद आ गया !
मॉडर्न ज़माना है ,,,,अब ऐसा ही रोमांटिक इज़हार होगा !
आपने तो कमाल कर दिया जनाब ,
ReplyDeleteकंप्यूटर उपयोगकर्ता रोज जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं , उन शब्दों का आपने शायरी में बहुत बखूबी इस्तेमाल कर दिया ! मेरी शुभकामनाएं
अमित राही
- नागपुर
very nice
ReplyDeleteintresting
मजेदार!
ReplyDelete