इसी ब्लॉग पेर कुछ दिन पहले मैंने लिखा था...शर्मा जी हमे आप पर गर्व है...लेकिन आज पूरा देश शर्म्न्दा है क्यूंकि अमर सिंह जैसे नेता मानते है क आपकी मुठभेड़ फर्जी थी...अर्जुन सिंह जी आपके हत्यारेव आंतकवादियों को कानूनी न्सहयता देना चाहते है.......और हम आपसे माफ़ी चाहते है...क्यूंकि आपने ऐसे देश में जनम लिया जहाँ आपकी शहादत भी इन .....त्तुचे.....नेताओं का खिलौना बन गई है....आपको सम्मान देने की बजाय......आपको रोज़ नये नये मामलो में उलझा कर आपकी शहादत को बौना साबित किया जा रहा है....इन नेताओ पर तो मुकदमा चलाया .....जाना......चाहिए.......ये हर एक घटना को चुनावी मुद्दा क्यूँ बना देते है... मैं.....अमर सिंह जी से पूछना चाहता हूँ की कल तक तो आप शर्मा जी को सहायता राशि का चैक देते फ़िर रहे थे ...आज अचानक आपको पूरा मामला ही फर्जी ......लगने लगा...हलाँकि आपका चैक भी आपकी तरह ही फर्जी .... निकला.....जो बैंक पहुंचाते ही दस लाख से एक लाख का रह गया....हम आपसे क्या उम्मीद करें अमर सिंह जी....काश आप समझ ..... पाते.....की आप क्या खेल, खेल रहे हो?......क्यूँ नही आप संन्यास ले लें.....rajnish ..bikaner
क्या कहा जाए इस राजनीति को?????????
ReplyDelete