12.10.08

दिल्ली पोलिस की सक्रियता ?


वीरू लोगों जरा एक नजर इस तस्वीर पर, अभी अभी घर से सब्जी लेने घर से निकला और जैसे ही बस स्टैंड पर पहुंचा की एक घबडाता हुआ सा बन्दा बस से उतर कर पोलिस पोलिस चिल्ला रहा था, उत्सुकता बस कहिये या भडासी चुतियापा की उसके पास जा कर मैंने पूछा की भाई क्या हुआ, क्या परेशानी है, तो युवक ने कहा आप मुझे जल्दी से थाने पहुंचाइये, बस में चोर है और मेरा सामान चोरी कर रहा चुका है, मैं भी उसकी जल्दी जल्दी में शामिल हो गया, थाना तो यहाँ है नही मगर जरा एक नजर पोलिस नाका पर।

इस सक्रियता की दुहाई कि कहाँ खोजें, पोलिस वाले की जरुरत और नाका पर ताला ये कहीं दूर नही दक्षिण दिल्ली के कटवारिया सारे गाँव का ही नजारा है। और ये भडासी बस भड़ास दिल के अन्दर कि कहाँ ढूँढू पोलिस को ?

No comments:

Post a Comment