28.11.08

कोलकाता में अपना मंच की काव्य गोष्ठी शनि २८ नवम्बर को

हिन्दी सांध्य दैनिक राष्ट्रीय महानगर के तत्वावधान में अपना मंच की और से शनिवार २८ नवम्बर को सायं ५ बजे से कोलकाता और आसपास के रचनाकारों की एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस काव्य गोष्ठी का सञ्चालन करेंगे फर्स्ट न्यूज़ के संपादक संजय सनम और संयोजक हैं प्रदीप कुमार धानुक। राष्ट्रीय महानगर के संपादक प्रकाश चंडालिया ने शहर के रचनाकारों को मंच देने की भावना से अपना मंच का गठन किया है। इस ब्लॉग के पाठक बंधू चाहें तो अपनी रचनाएँ mahanagarindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। चुनिन्दा रचनाओं का वाचन भी किया जा सकता है। किसी हिन्दी अखबार की और से इस प्रकार की गोष्ठी का यह पहला प्रयास है। कोलकाता या आसपास के बंधू इस गोष्ठी में शामिल होना चाहें, तो उनका भी स्वागत है। गोष्ठी का स्थान हैराष्ट्रीय महानगर सभागार ३०९, बिपिन बिहारी गांगुली स्ट्रीट , २ तल्ला, कोलकाता पुलिस मुख्यालय के पास कोलकात -१२ संपर्क- ९८३०० ३८३३५

No comments:

Post a Comment