9.11.08

तकनीक के जानकारों जरा देखिये इस मामले को..........

जरा तकनीक के जानकार बताएं कि क्या यह संभव है?
किस्सा यूं है कि rediffmail पर एक खाता है मान लीजिये कि ABC_XYZ@rediffmail.com और जब लैपटाप को चालू करा जाता है तो नीचे की ट्रे में जैसे याहू मैसेंजर कुलबुलाता रहता है वैसे ही ये भी रहता है(सभी मैसेंजर्स में होता है); एक नई विन्डो खुल जाती है कि आपको आफलाइन अमुक अमुक ने ये और ये और ये संदेश भेजे हैं जैसे कि kalloo@rediffmail.com :- hi, kyaa kar rahe ho?..............matalloo@rediffmail.com :- saale milegaa to pitega... और ऐसे ही कई संदेश बाकायदा दिनांक और समय के साथ उस विन्डो में दिखने लगते हैं क्या यह संभव है कि मैंने जिससे कभी भी किसी तरह का संपर्क न करा हो या उसे कभी अपनी तरफ से ई-मेल न भेजा हो तब भी क्या कोई संदेश मुझे मिल सकता है? अगर तकनीक के जानकार इस विषय पर प्रकाश डालें तो मेहरबानी होगी क्योंकि मेरे साथ ऐसा एक मामला सामने आया है कि ऐसा हुआ है और जिसके साथ ऐसा हुआ उसने कहा है कि उसने कभी भी उस आई डी से कोई संपर्क नहीं करा जिसका आफ़लाइन संदेश बाकी सारे संदेशों से साथ विन्डो में दर्शाया जा रहा है। मामला अत्यंत गम्भीर है अवश्य विचार करें व मार्गदर्शन करें।

1 comment:

  1. virus message aata hai. Now a days phishing technique use hota hai. Aapke dosht ke naam se aapke pass offline yaa online message aa sakta hai jab ko wo message usane type nahin kiya hoga. Aisa eesliye kyonki ooska ID phishing se infected ho gaya hai. Jyadatar case me kuchh links aate hain. Please do not click on those links. Aur apane mitra se bolen ki apna password waigarah change karate rahe.
    Dhanyavad.

    ReplyDelete