23.12.08

पान की दुकान पर भड़ास....

शीर्षक पढ़के ये मत समझ लीजियेगा की पान की दुकान पर 'भड़ास' की चर्चा की बात का उल्लेख कर रहा हूँ। दरअसल पान की दुकान ऐसी जगह है जहाँ लोग गाहे बगाहे हर तरह की भड़ास निकालते हैं । आज की ही बात है रिपोर्टिंग के लिए निकला तो पास ही में एक मित्र से मुलाकात हो गई, सोचा कुछ खाया चबाया जाए । हम पान की दुकान की और चल दिए...जहाँ हम भाडासिओं जैसे ही कुछ भडासी मौजूद थे। उनके बातचीत की एक बानगी हुबहू पेश कर रहा हूँ॥
"यार इ अंतुले पगला है का बे॥"
का हो गया
"कल फिर देखे करकरे जो बम्बई में मर गया उसका मरने का जाँच का मांग पे अड़ल है अउर बेटा कांग्रेसियन भी सब चूतिये है उ माधर...को निकाल कहे नही रहा "
छोड़ ना बे चुपचाप सिगरेट मारो इ सब तो साला अइसने है, ललुआ और दू चार गो मुस्लिम सांसद लोग अंतुले का सपोर्ट कर दिया तो साला का गांड मोटा गया , अउर कांग्रेसियन को तो बॉस वोट चाहिए ना ...तुम उलोग को जीता दोगे का। इ लोग तो किसी को भी वोट के नाम पे किसी का मार लेगा। तुम भी जल्दी जल्दी मारो अउर चलो।
"ठीके कह रहे हो यार सब तो गांडूऐ है इ जो भाजपा वाला है इहो सब तो बोल रहा था की करकरे देशद्रोही है, सही कर के अंगुली कर दिया था तो लग रहा था.... इ लोग को अब राजनित करना है तो डेली टिविया में बक बक कर रहा है..."
छोड़ इ लोग का बात मत करो .... अरे मैचवा में का हुआ
"हुआ का ड्रा हो जायेगा "
अउर सुना की नही धोनिया का पूजा होगा बे॥
"हाँ पेपर में पढ़े साला मन्दिर बन रहा है"
के पूजा करेगा रे वहां
...मार साला पगला गया है सब अभी जीत रहा है तो पूज रहा है, चार पाँच गो मैच हारने दो इहे लोग उसका पुतला जलायगा अउर फासियो देगा , एक बार उसका घरवा तोडा था ना ...
हाँ भाई पब्लिको चूतिये है ...
चल शो का टाइम हो गया है सुने हैं बड़ा मस्त फ़िल्म है....चलो हमलोग भी चांस पे डांस मारते हैं ।
फिर पान की दुकान पर भड़ास निकालने वाले ये भाई चलते बने...
अब हम भी चलते हैं॥
जय जय भड़ास.....
जय हो भड़ास....

3 comments:

  1. भाई तू भी लिखे दिए न साला जिसको देखो नेता को गरिया रहा है. अबे कीचड़ में धेला फंकों गे तो मुह परे गन्दा पड़ेगा. कुछ भी हो मस्त लिखे हो अपने तरफ कि याद ताज़ा हो गई.

    ReplyDelete
  2. नेताओ को उनकी सही औकात पान की दुकान वाले ही दिखा सकते हैं....इन नेताओ को तो जूते मारने चाहिए साले को औकात पता चल जायेगी.....

    ReplyDelete
  3. bahut badiya bhai Akhilesh.Aapka repotarj padhkar man gadgad ho gaya.Aapka andaj vakai accha hai.

    ReplyDelete