भड़ास टीम के सदस्य भड़ासी सौरभ जी पर आजकल किताब लिखने का जुनून सवार हैं सबसे प्यारी मेरी मां और आज की खबर के बाद अब मेरठ के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ अब मीडिया पर केंद्रित एक और किताब यूज एंड थ्रो लाने की तैयारी में हैं । यूज एंड थ्रो की इस किताब में होंगे उन पत्रकारों के अनुभव जिनमें सच कहने का माद्दा हो । उन्होने ऐसे पत्रकारों से अपने संस्मरण लिखकर भेजने को कहां हैं संस्मरण जो जुड़े हों ऐसे वाकये से जिसमें जब उन्हें लगा हो कि उनका इस्तेमाल यूज एंड थ्रो के रुप में किया गया हैं । आज की खबर किताब देश के लगभग सभी प्रमुख बुक स्टाल्स पर उपलब्ध हैं । । किताब में पत्तकारिता से जुड़ी कहानियां हैं ।
सौरभ सें सम्पकॆ के लिए -०९९२७००४३२४
ईमेल Saurabh.Nirbhay@gmail.com पर संपकॆ करें
धड़ाम धकेल सफलता के लिये अग्रिम शुभकामनाएं..
ReplyDeleteपुस्तक की सफलता की शुभकामना
ReplyDelete