16.12.08

पत्रकार लोकेश पंडित को पितृ शोक

मेरठ मे हिन्दुस्तान के पत्रकार लोकेश पंडित के पिता श्याम किशन शर्मा का सोमवार शाम निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे और बीमार चल रहे थे। उन्होंने सोमवार शाम सरधना स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी व तीन बेटों का भरा -पूरा परिवार छोड़ गए हैं । मंगलवार सुबह दस बजे उनका अंतिम संस्कार दौराला रोड स्थित श्मशान में किया जायेगा।
हम सभी भड़ास परिवार की ओऱ से उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्राथॆना करते हैं।

राकेश जुयाल

1 comment:

  1. सारा भड़ास परिवार इस दुःख में उनके साथ है ईश्वर इस दुःख को सहने का उन्हें बल दे।
    ॐ शान्ति शान्ति शान्ति

    ReplyDelete