मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद वीआईपी सुरक्षा मंे लगे गैर जरूरी पुलिसकर्मियों को लेकर लगातार आलोचना झेल रहे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में करीब 50 फीसदी नेताओं की सुरक्षा घटाने की सिफारिश की गई है।
यह रपट जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री पी चिंदबरम को सौंपी जा सकती है। करीब पचास फीसदी नेता ऐसे हैं जिनके सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटाई जा सकती है। इसके अलावा करीब तीस फीसदी ऐसे लेागों की सुरक्षा वापस ली जा सकती है जिन्हें इसकी जरूरत ही नहीं है। इनमें कुछ पत्रकार भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में लोगों की घरों की निगरानी में लगे सीआरपीएफ सुरक्षाकर्मियांे को लेकर भी चर्चा की गई। नेताओं या वीआईपी लोगों के घरों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटाने पर भी सहमति जताई गई।
No comments:
Post a Comment