6.1.09

'वो' आए और दो मिनट में चर गए...


'वो' आए और दो मिनट में चर गए


खूब भींचीं मुट्ठियां, कुछ हुआ नहीं...
किसे पता, वो झुके या हम डर गए।

ठंडा पड़ गया गोला-बारूद पड़े-पड़े...
सीमा पर सैनिक बिना लडे़ ही मर गए।

अमेरिकी स्पर्श का असर तो देखिए...
जरा-सा सहलाया, सारे जख्म भर गए।

जमाना बदला, नहीं बदली उनकी आदत...
जिस थाली में खाया उसी में छेद कर गए।

दिन-रात बोये सदभावना के बीज हमने...
'वो' आए और दो मिनट में चर गए।
अमिताभ बुधौलिया 'फरोग'

No comments:

Post a Comment