मेरा सभी विद्वान ब्लागर साथियों से एक निवेदन है. मेरे कालेज में एक राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता होनी है. जिसका विषय है, आतंकवाद की समस्या का समाधान परस्पर वार्ता से ही सम्भव है. रखा गया है। मुझे इस विषय के पक्ष में मेटर की जरूरत है। अगर आपके दिमाक में कोई तर्क या इससे जुड़ी कोई बात या कोई संस्मरण या तथ्य हो तो प्लीज मेरी हेल्प करें। मैं आपका आभारी रहूंगा।
शायद सब विद्वान लोग अभी ब्यस्त हैं
ReplyDeleteअगर अन्ग्रेज़ी मे समस्या ना हो तो मुझे मैल कीजिये मै एक लेख फ़ारवर्ड कर दून्गा।
ReplyDeleteashokk34@gmail.com