29.5.09

आनंदी के दुखों से ही भर आती हैं आंखें


टैलीविजन की बालिका वधू आनंदी यानी अविका गौड़ का कहना है किधारावाहिकमें आनंदी का किरदार निभाने के लिए उसे ग्लिसरिन लगाने की जरुरतनहीं पड़तीक्योंकि जब भी वह आनंदी के दुखों के बारे में सोचती है, उसकी आंखें वैसेही भरआती हैं।

10 साल की उम्र में टैलीविजन का लोकप्रिय चेहरा बन जाने वाली अविका नेएकइंटरव्यू में बताया, ‘मैं आसानी से रोने-धोने वाले सीन्स कर लेती हूं। मुझेइनकेलिए ग्लिसरिन की जरुरत भी नहीं पड़ती। आनंदी के बारे में सोचकर ही मेरीआंखोंमें आंसू जाते हैं। इसलिए यह मेरे लिए मुश्किल नहीं है।

No comments:

Post a Comment