"...मुसलमान ने हिन्दुओं को लूटा है...पर हिन्दू सैकडों वर्ष से इन लोगो को लूटते, निचोड़ते चले आ रहे है, नही तो एक ही जमीन पर रहनेवालों में अमीरी-गरीबी का इतना फरक क्यों होता है? पंजाब की सब जायजाद हिन्दुओं के ही हाथ क्यों चली जाती। गरीब पहले गुस्से में मुसलमान...गुस्सा मजहब का भी है और गरीबी का भी है ।"
यशपाल झूठा सच
इस कथन में सच और झूठ.... जब आधा पंजाब पाकिस्तान बन गया है[ जो उस देश का सब से समृद्ध हिस्सा है] तो क्या यह झूठ नहीं है कि पंजाब पर हिंदुओं का कब्ज़ा है। कृपया इतिहास को सही परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुतु करें।
ReplyDeleteSuman ji
ReplyDeleteSarvatha Asamatiyogy post