24.10.09

हर समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रही है क्षत्रिय महासभा

क्षत्रिय महासभा की ग्वालियर इकाई हर समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र तोमर ने बताया की क्षत्रिय महासभा ने दीपावली वाले दिन बिरला नगर स्थित राम जानकी ब्रध्ह आश्रम मैं बुजुर्गों तथा अनाथ बच्चों के बीच पटाखे तथा मिठाई बंटी तथा उनके साथ दीपावली मनाई जिससे खुश होकर बुजुर्गों ने महासभा के कार्यकर्ताओं को ढेरों आश्रीवाद दिए।
वहीं आभी दो रोज पहले ग्वालियर महानगर मैं बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए हजीरा ठाणे पर सामूहिक ज्ञापन दिया जिसमे प्रशाशन से मांग की की अपराधों पैर जल्दी अंकुश लगाया जाए।
श्री तोमर ने आगे बताया की क्षत्रिय महासभा हर समाज हर वर्ग के उठान के लिए कार्य करने के लिए हमेशा तैयार है। किशी भी समाज के लोग किशी भी परेशानी मैं क्षत्रिय महासभा को याद करेंगे तो क्षत्रिय महासभा उनके लिए हमेशा तैयार है।
जय श्री ram

No comments:

Post a Comment