बीकानेर के महान साहसिक पर्वतारोही "मगन बिस्सा"आज जिंदगी .और मौत के बीच जंग लड़ रहे है!अपनी हिम्मत से तीन बार माउन्ट एवरेस्ट पर फतह करने वाले बिस्सा जी आज जिन्दगी की जंग जीतने हेतु जूझ रहे है!पिछली सात मई को एवरेस्ट की चढाई करते समय वे घायल हो गए थे,तभी से वे अस्पताल में आई सी यु में है!रोजाना हजारों रुपैये खर्च हो रहे है!१९८४ में बछेंद्री पाल के साथ एवरेस्ट पर झ्हंडा फहराने पर इन्हे सर्वोच्च सम्मान 'सेना मैडल' से नवाजा गया था..किंतु आज .बहुत ही खेद का विषय है की वे अकेले ही ये ज़ंग लड़ रहे है!ना ही राज्य और ना ही केन्द्र सरकार ने उनकी कोई मदद की है!अपने साहस से बीकानेर और राजस्थान का नाम रोशन करने वाले मगन बिस्सा के लिए किसी नेता के पास भी समय नहीं है !ऐसे में उनकी सहयता का बीडा .उनके ही कुछ दोस्तों ने उठाया है !उनकी सहायता के लिए एक वेबसईट भी बनाई गई है जिस पर जाने हेतु आप यहाँ क्लिक कर सकते है !मेरी सभी ब्लोगेर बंधुओं से अपील है की आप भी अपना योगदान दे ताकि इस दीपक को बुझने से बचाया जा सके.....!बिस्सा जी राजस्थान .एडवेंचर .फाउन्डेसन के अध्यक्ष है और नॅशनल एडवेंचर फाउन्देशन के निदेशक भी है....
No comments:
Post a Comment