19.12.09

आज ऑनलाइन आयेंगे आमिर खान

अपनी नयी फिल्म थ्री इडीयटस के अनोखे प्रचार को लेकर आज कल आमिर खान चर्चा मैं हैं. वेश बदल कर माँ के गृहनगर बनारस की यात्रा हो या फिर सौरव गांगुली के घर पर उनसे मिलना, आमिर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए हर नायाब तरीके का इस्तमाल कर रहे हैं . उन्होंने देश के सामने शर्त रखी है की वो देश के बारह नगरो में वेश बदल कर घूमेंगे और हर जगह जाने से पहले एक क्लू देंगे, और आपका काम यह है की आपको उन्हें ढूंढना है . मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तक को उन्होंने इस खेल से जोड़ दिया है. इसी कड़ी में आज19 दिसम्बर को रात 11:59 मिनट पर आमिर खान फेस बुक पर ऑनलाइन आयेंगे और अपने प्रशंसकों से एक घंटे तक विडियो चैट करेंगे . इस कार्यक्रम के लिए अभी तक लगभग एक लाख 24 हजार लोग खुद को पंजीकृत करा चुके हैं. यदि आप भी इच्छुक है इडीयट कहलाने के तो इस लिंक पर क्लिक कर दाए हाथ पर आप्शन को क्लिक करेhttp://www.facebook.com/event.php?eid=228046268798&index=1





No comments:

Post a Comment