26.1.10

अप्पन समाचार पर बन रही है वृत्त चित्र


ग्रामीण महिलायों का चैनल "अप्पन समाचार" एक के बाद एक कामयाबी का परचम लहरा रहा है। साइबर मीडिया प्रोडक्सन के बैनर तले के नीरज के निर्देशन में "एक वृत्त चित्र का निर्माण किया जा रहा है। २४ जनवरी २०१० को फिल्म मेकर के नीरज एवं उनकी टीम के सदस्य राजेश कुमार (संपादक), रत्नेश कुमार (कैमरामैन) ने चंद्केवारी स्थित अप्पन समाचार की उनिट पर जाकर फिल्म के लिए शूटिंग की। यह फिल्म अप्पन समाचार के प्रणेता संतोष सारंग की कामयाबियों, ग्रामीण लड़कियों के जज्बे, ग्रामीण पत्रकारिता के किये जा रहे प्रयोग, अप्पन समाचार का प्रभाव आदि को दिखायगा । शूटिंग अभी जारी है।

1 comment: