21.2.10

नारंगी चटनी अलसी की

सामग्री –
1. कटा हुआ पपीता एक कटोरी
2. कटा हुआ गाजर एक कटोरी
3. कटा हुआ टमाटर एक कटोरी
4. ताजा पिसी अलसी दो चम्मच
5. लाल मिर्च पाउडर एक चम्मच
6. जीरा एक चौथाई चम्मच
7. आधे कटे हुए नींबू का रस
8. नमक स्वादानुसार


बनाने की विधि-

उपर्युक्त सभी सामग्री को मिक्सी के चटनी जार में डाल कर अच्छी तरह पिसे लें और नारंगी पौष्टिक चटनी का आनंद लें।

No comments:

Post a Comment