18.5.10

सानिया, शोएब और नवाज़ का मजाक

भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाडी के शादी के सम्बन्ध में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का कहना है कि "Political issued could be resolved through a similar positive approach." नवाज शरीफ के इस वक्तव्य को सुनकर ऐसा लगता है कि शायद ही किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आज तक इतना बड़ा मजाक किया होगा। अगर ऐसा संभव होता तो रीना रॉय कि शादी के बाद सारे विवाद ही ख़त्म हो चुके होते। न जाने नवाज ने क्या सोच कर ये बयान दिया होगा लेकिन एक बात ये सही हुई कि इस बात कि खबर हमारी मीडिया को नहीं लगी अन्यथा कोई मुद्दा भले न सुलझता पर एक मुद्दा जरुर मिल जाता हमारी मीडिया को टी आरपी इनक्रीज करने का। वैसे भी उन्होंने इस शादी से इतनी टी आर पी ली कि उतनी उन्हें जनहित कि ख़बरों से नहीं मिलती। ये खबर वैसे आई पी एल कि खबर को भी झटका दे सकती थी। जिसने सारे न्यूज़ चैनल पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया था।
आशीष तिवारी (खबर पर नज़र)
देहरादून

1 comment:

  1. ye baat bilkul sahi kahi aapne,hamare media walo ko to aisi koi khabar milni chaiye bas..

    ReplyDelete