जुदा हुआ है,
कोई लहरों से
कोई लहरों से
आजतक ...
हाँ
समुद्र /गंगा / यमुना / नदी में
लहरे.....
उठती / गिरती है|
समुद्र /गंगा / यमुना / नदी में
लहरे.....
उठती / गिरती है|
गंगा / नदी में
आँखमिचौली
खेलती है लहरे ....
आँखमिचौली
खेलती है लहरे ....
शांत भी हो जाती है
लहरें ...
एक क्षण में ...
शांत ... बिलकुल शांत |
चुप हो जाती है ...
यदा --- कदा
मौन हो जाती है लहरें|
लहरें ...
एक क्षण में ...
शांत ... बिलकुल शांत |
चुप हो जाती है ...
यदा --- कदा
मौन हो जाती है लहरें|
करती है क्रीड़ाये
रोज लहरे- अन्तस्थल में...
रोज लहरे- अन्तस्थल में...
संवेदना में लहरे
निराकार है ...
लहरे |
लहरे |
बोलती नहीं है
चुप रहती है
लहरे....... |
लहरे-
इच्छा रुपी हो जाती है
चुप रहती है
लहरे....... |
लहरे-
इच्छा रुपी हो जाती है
मन में उछलती -कूदती - फांदती है
थामा नहीं जा सकता है
लहरों को
लहरों को
रोंती भी है लहरे
हंसती भी है लहरें
गुम हो जाती है
गुम हो जाती है
लहरें तो लहरें hai |
No comments:
Post a Comment