19.8.10

बाबा रामदेव की ग्रामीण उत्थान योजना 9897464172

देश और दुनिया में योग गुरु के नाम से विख्यात बाबा रामदेव ने एम् बी बी एस में योग और आयुर्वेद को शामिल करने पर केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद को बधाई देते हुए कहा कि अब स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर एम् बी बी एस के छात्रो को योग और आयुर्वेद का प्रारंभिक ज्ञान दिया जायेगा यह एक एतिहासिक शुरुआत है | बाबा ने आज़ादी के ६३ वर्षो बाद भी गाँवो के पिछड़ेपन पर चिंता जताते हुए कहा कि पतंजलि योगपीठ अब आदर्श गाँव बनाने का कार्य करेगी जिसके माद्ध्यम से पहले चरण में देश के प्रत्येक जिले से एक गाँव को चुना जायेगा | उन्होंने बताया की इस अभियान के द्वारा वह देश एक लाख से अधिक गांवों को आदर्श  गाँव बनाकर वहां रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराएँगे |
भारत सरकार के स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा एम् बी बी एस के पाठ्यक्रम में प्रारंभिक योग एवं आयुर्वेद की शिक्षा की शुरुआत करने पर बाबा ने केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज़ाद को बधाई दी | उन्होंने कहा कि श्री आजाद के नेत्रत्व में की गयी यह पहल ऐतिहासिक है | वहीँ पूरी दुनिया में योग का बिगुल बजाने वाले बाबा रामदेव ने अब अपनी कृषि क्रांति की शुरुआत के साथ ही ग्रामोत्थान की कार्ययोजना पर भी अमल करना शुरू कर दिया है |
बाबा रामदेव ने बताया कि भारत स्वाभिमान और पतंजलि योगपीठ देश के एक लाख से अधिक गाँवो को आदर्श गाँव बनाने की कार्ययोजना पर कार्य कर रहा है | पहले चरण में प्रत्येक जिले से एक गाँव को इस योजना में चुना जायेगा | इस योजना के अंतर्गत  चुने गए गाँवो को नशा मुक्त करने के साथ साथ स्वच्छ, सुंदर, प्रदुषण रहित, बनाया जायगा तो वहीँ गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा व् युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराएँ जायेंगे |
 बाबा रामदेव समय समय पर अपने कार्यो और बयानों से लगातार चर्चा में बने रहते है कुछ समय पहले भारत स्वाभिमान का गठन कर देश की राजनीती में परिवर्तन लाने की शुरुआत करने का बिगुल बजा चुके है लेकिन अब वहीँ उनके द्वारा ग्रामोत्थान की कार्ययोजना भी बड़ी बड़ी राजनितिक पार्टियों की नींद उड़ा सकती है | क्योंकि बाबा कि यह पहल भी भारत स्वाभिमान को ग्रामीण स्टार मजबूती देने का कार्य करेगी |

1 comment: