यह मामला लखनऊ का है. उपर की खबर डेली न्यूज एक्टीविस्ट अखबार में प्रकाशित हुई. उसके कुछ दिन बाद हिंदुस्तान, लखनऊ में वही खबर प्रकाशित हुई, बाईलाइन. चर्चा है कि डीएनए से सारा मैटर व तथ्य उड़ाकर रिपोर्टर ने हिंदुस्तान में टेबल स्टोरी फाइल कर दी और उसे वरिष्ठों ने पहले पन्ने पर प्रकाशित कर उस दिन की सबसे अच्छी स्टोरी का खिताब दे डाला. आप दोनों रिपोर्टों को पढ़िए और फिर फैसला करिये. पढ़ने के लिए उपरोक्त रिपोर्टों पर क्लिक करें.
No comments:
Post a Comment