12.9.10
दैनिक भास्कर ने परिवार टुडे को हीरो बनाया
ग्वालियर मीडिया मैं भास्कर जैसे देश के प्रतिष्ठित बेनर पर भी ऊँगली उठ चुकी है। ये हम नहीं ग्वालियर जगत के पूरा मीडिया कह रहा है। कारन साफ़ है। भास्कर ने इस बार निशाना बनाया है। ग्वालियर से हाल ही मैं शुरू हुए एक लोकल अखबार परिवार टुडे को। हालाँकि यह निशाना सीधा नहीं है। लेकिन जो तीर चला है उसका कारण परिवार टुडे ही है। लेकिन जो तीर चला है उसका कारण परिवार टुडे ही है। पिछले दो दिन से भास्कर के डीबी स्टार मैं परिवार ग्रुप से सम्बंधित एक इन्वेस्टमेंट कंपनी की खबर को प्राथमिकता से छपा जा रहा है। इसके साथ कुछ अन्य कंपनियों को भी लिस्टेड किया गया है। लेकिन सीधा निशाना परिवार ग्रुप की पर है। इसी ग्रुप का परिवार टुडे अखबार है। यह लड़ाई क्यों शुरू हुई इसका सीधा जबाब किशी के पास नहीं है। लेकिन ग्वालियर मीडिया मैं जो ख़बरें उड़ रही है उससे यह साबित हो रहा है की भास्कर कही न कही अदने से अखबार परिवार टुडे को निशाना बना रहा है। अब भास्कर ऐसे क्यों कर रहा है। बस यही सबाल ग्वालियर मीडिया को समझ नहीं आ रहा है। उधर भास्कर के कुछ पत्रकार इस बात को हवा दे रहे है की हमें उपर से आर्डर है। उपर से आर्डर का मतलब साफ़ है की कही न कही परिवार टुडे से भास्कर को ठेस पहुंची है। लेकिन भैया हमें यह समझ नहीं आया है की परिवार टुडे को भास्कर ने अपनी प्रितिष्ठ क्यों बनाया है। हम तो बस इतना ही समझे है की देश के नंबर १ बेन्नर ने परिवार टुडे को हीरो बना दिया। आज ग्वालियर की हर जुबान पर परिवार टुडे का ही नाम है। जिसे कुछ दिन पहले कोई नहीं जानता था। पर हाँ इतना जरूर है की भास्कर की इस हरकत पर कीचड जरूर उछल रहा है।
bhaskar ab namk or oil bechega kyoki privar to bs gya he
ReplyDeletebhaskar ab namk or oil bechega kyoki privar to bs gya he
ReplyDeletebhaskar ab namk or oil bechega kyoki privar to bs gya he
ReplyDelete