ब्लॉग के सभी मित्रों नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें। नया साल
सभी को यश और स्वास्थ वर्धक हो। इन्हीं भावनाओं के साथ
नए साल पर एक ग़ज़ल पेश है।
हर तरफ चांदनी हो नए साल में
होठों पर रागिनी हो नए साल में।
हर दिशा खुशबुओं से महकती रहे
महके फिर रात-रानी नए साल में।
इस वतन में हैं जितने भी चिकने घड़े
काश हों पानी-पानी नए साल में।
दर्दो-दहशत का नामो-निशाँ ना रहे
हो हवा जाफरानी नए साल में।
अब न मक़बूल फिर हो धमाका कोई
हो यही मेहरबानी नए साल में।
मृगेन्द्र मक़बूल
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDelete