6.1.11
क्या चेम्बर चुनाव में नहीं होती आचार संहिता
ग्वालियर में ब्यापारियो के सबसे बड़े संगठन मध्य प्रदेश चेबर आफ कॉमर्स के चुनाव ११ जनुअरी को होने जा रहे है ! ब्यापारियो के लिए यह चुनाव लोकसभा और बिधान सभा से कम नहीं है ! चेम्बर के इस चुनाव में प्रत्यासी पैसा पानी की तरह बहा रहे हे लगता है की इन चुनाव में आचार संहिता का पालन नहीं होता है ! इस चुनाव में व्हाइट और क्रेतिव हाउस नमक ग्रुप के प्रत्यासी चुनाव मैदान में है ! अधिकांस प्रत्यासी कुछ ही सालो में पैसे बाले बने है ! एक समय यह संस्था ब्यापारियो के लिए होती थी लेकिन अब यहाँ के पधाधिकारी राजनेतिक दलों से जुड़कर अपने कारोबार का भला करने लगे है ! चुनाव प्रचार के लिए इन लोगो ने लाल बहादुर सास्थ्री की प्रतिमा को ही बेन्रो से ढक दिया है और जिला प्रसासन यह सब देख रहा है ! क्या सरकार ऐसे लोगो पर कार्याबाई करेगी !
No comments:
Post a Comment