23.1.11

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

बाराबंकी।आजाद हिन्द फौज के नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिन पर विभिन्न संगठनों के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम शिवसेना के जिला अध्यक्ष किशन लाल रावत के नेतृत्व में अमित सैनी,रूद्र प्रताप,अनिरूद्ध प्रसाद आदि दर्जनों शिवसैनिकों ने अम्बेड़कर छाया चौराहे पर स्थित नेताजी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया।्राष्टीय जनता दल के जिलाध्यक्ष रामकैलाश यादव,लालजी वर्मा,मनोज कुमार वर्मा,राजकमल भाष्कर,हरिश्चन्द्र यादव,अनिल श्रीवास्तव,दिनेश चन्द्र यादव,फिरोज वारसी,रामप्रसाद रावत,राजकिशोर वर्मा एवं रामप्रसाद गौतम ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इसी क्रम में शहर के तमाम युवा रामनगर-बेगमगंज में एकत्र हुए।नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन संघर्ष पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन युवा समाजसेवी अमित सिंह वर्मा के निवास पर किया गया।गोष्ठी में मुस्तैहसन जुबैर उर्फ जिम्मी,बृजेन्द्र सिंह,फैसल नसीम,अमित सिंह वर्मा,अब्दुल्ला नवेद,नितिन श्रीवास्तव,राजा बाली,फैज अहमद,मो0 राशिद,सुफियान गाजी,सईद अहमद खॉं,सैययद मो0हारिस,अतुल बाजपेई आदि युवाओं ने अपने सम्बोधन में नेताजी जैसे शख्सियत की भारत में पुनः आवश्यकता की बात कही।गोष्ठी के बाद यह सभी नौजवान भारत माता की जय व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए अम्बेड़कर छाया चौराहे पर पहॅंुचे तथा नेताजी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया।

शहर के ही नगर-पालिका प्रांगण में चित्राश महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विधायक व उ0प्र0 सरकार के मंत्री संग्राम सिंह वर्मा ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment