25.2.11

बरसाती मेंढक की पीड़ा .

अभी कुछ दिनों से काले धन पर काफी हो हल्ला मचा हुआ है..आज दिग्विजय सिंह का बयान सुना की बाबा रामदेव अपने आश्रम की संपत्ति घोषित करें...
दिग्विजय सिंह जैसे लोगों की उपमा सिर्फ दो चीजों से दी जा सकती है.
एक तो बरसाती मेंढक जो जब देखो टर्र-टर्र करते रहतें है...क्या ये किसी बड़े मेंढक या मेंढकी का ध्यान खीचने के लिए होता है??..अरे भाई बाबा तो १७ साल से ट्रस्ट चला रहें है अभी आप को याद क्यों आया.. क्यूकी बाबा ने काले धन के खिलाफ अभियान शुरू किया है जिसको जन समर्थन भी मिल रहा है...
अब दिग्विजय जी की पीड़ा ये है की बाबा न न कहते हुए भी काले धन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के साथ है.कहने की जरुरत नहीं है जिस परिवार ने भारत पर ४० सालों तक राज किया है उसका भी उन बैंको और धन में बड़ा हिस्सा होगा..तो क्या आप के युवराजो और महाराजों का नाम सामने आये उससे पहले बाबा की बलि ले लो..
और एक बात और बाबा का जनाधार बढ़ता देख कांग्रेस को अपना वोट बैंक खिसकने का डर सता रहा है..डर ये भी है की ये वोट कांग्रेस से छिटककर बाबा को तो जाने से रहे क्यूकी बाबा अभी उतने बड़े पैमाने पर भारतीय राजनीति में आये नहीं है,तो कही न कही ये वोट भारतीय जनता पार्टी को जा सकते है..फिर युवराज के महाराज बनने के सपने का क्या होगा?? ये सब देखते हुए बाबा एक आसन शिकार मिले और कुछ बिके हुए मीडिया वालों का भी परदे के पीछे से समर्थन है दिग्विजय जी को..अरे भाई सरकारी खजाने से जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी तो कांग्रेस के यही पेटेंट चैनल करने वालें है कही वो कई सौ करोडो का सौदा न चला जाए .. अब सन्यासी तो प्रचार के लिए करोडो लुटायेगा नहीं..
दिग्विजय जी २००१ में आय कर के एक छापे में शराब की हेराफेरी में १०० करोण रूपये लेने का आरोप लगा था तब आप मुख्यमंत्री थे ..कई जमीन घोटालों में नाम आया है..और शायद कई ऍफ़ आई आर भी हैं...
चलो बाबा के नाम पे ये सब नहीं है तो फिर भी बाबा बुरा है दिग्विजय जी १० जनपथ आप का,सरकार आप की और
सी बी आई भी आप की..क्यूँ नहीं बाबा को जेल में डालते हो..वैसे भी भगवा पहनने वालों से आप का छत्तीस का आंकड़ा पहले से रहा है.. आये दिन जब आप देखते है की किसी खबरिया चैनेल पर आप नहीं दिख रहें है तो रटे रटाये तरीके से या तो हिन्दू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद नहीं तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को कोस कर आप अपनी जगह बना लेते है इस सेकुलर मीडिया में.
और अगर आप बरसाती मेंढक नहीं हो तो शायद आप दौरे की बीमारी का शिकार हो रह रह कर आप को भगवा आतंकवाद,हिन्दू आतंकवाद,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संघ के दौरे आतें है...कृपया इलाज कराएँ. अपने पूर्व राजनैतिक पदों की गरिमा रखते हुए अच्छा हो की आप देश हित में कुछ करें न की दिल्ली में कत्ले आम करने वालों या बम फोड़ने वालों से बाटला हॉउस और आजमगढ़ जा के जा के संवेदना दिखाएँ.. एक भारतीय होने के नाते मेरे आप से अपील है कृपया तुस्टीकरण से बहार आयें और १० जनपथ तक भी ये बात पहुचाएं की ८ करोड़ की जनसँख्या वाला मिस्र जग सकता है तो हम १३० करोड़ हो चुके है हिंदुस्तान की एक अंगडाई भी आप के और १० जनपथ के राजनैतिक भविष्य पर पूर्ण विराम लगाने में समर्थ है..

जय हिन्दुस्थान
http://ashu2aug.blogspot.com/
http://ashutoshnathtiwari.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment