29.4.11

ब्रेकिंग न्यूज़.... अविनाश वाचस्पति जी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा...

कल अविनाश वाचस्पति सर का फ़ोन आया था... कॉल करने के लिए मैंने ही कहा था... बातों बातों में एक राज की बात खुल गयी... अविनाश सर सबको बता रहा हूँ... अब आप गुस्सा होइए या न होइए कोई फर्क नहीं पड़ता... मैं तो बता रहा हूँ... तो खुलासा ये है कि अविनाश सर के घर पर टी वी नहीं है... इतनी सारी घटनाओं को दुर्घटना बना देते है और घर में एक टी वी नहीं है???...

अविनाश सर मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी... कितने चैनल वालों का आपने दिल तोड़ दिया... आप ही बताइए सब आपकी तरह टी वी रखना बंद कर दे तो कितने टी वी बनाने वाले अपनी फैक्टरी में लगाने के लिए ताला बनाने लगेंगे... कितने ही चैनल बंद हो जायेंगे... क्यों देश की अर्थ-व्यवस्था पर चोट कर रहे है... बेरोजगारी बढ़ाने में सहयोग कर रहे है... उनके भी बीवी-बच्चे है (महिलाओं के पति-बच्चे है)....

अविनाश सर कल ही खरीद डालिए... न देखिएगा पर खरीद लीजिये... बोर हो जाइये तो मैं हूँ न... खुद आके ले जाऊंगा आपके घर से... 

No comments:

Post a Comment