20.11.11

भविष्यवाणी

अगर लडने की हसरत है तो लड ले सामने आकर
      कुछ ना पा सकेगा पीठ पर यों ज़ोर आज़मा कर
तेरे पाले हुये कुत्ते ये अलकायदा-लश्कर
पागल हो चुके हैं अब झिझोंडेंगे तुझे कसकर
संभल सकता है तो अब भी संभल जा आंख के अंधे
नफरतों का बोझ सह ना पायेंगे कंधेप
पापों का घडा तेरे यकायक फूट जायेगा
हमारे देखते ही देखते तू टूट जायेगा।

No comments:

Post a Comment