योग गुरु ये क्या कहा ?
[बाबा रामदेव ने कल मिर्जापुर में कहा है कि-राहुल गाँधी पी.एम्.बनने का ख्वाब देख रहें है जबकि इस दौड़ में उनका नाम कहीं नहीं है .]
[google se sabhar]कुछ भी तुम हो बोलते ;कौन तुम्हे समझाएं ?
योग गुरु ये क्या कहा ?सब जन हँसी उड़ायें ;
वर्षों से जो खुद रहा इस पद को ठुकराए ;
पी.एम्. पद की दौड़ में वो क्यों दौड़ लगाये ?
शिखा कौशिक
अंधभक्ति की भी हद होती है,चाहे देश को बेचा ही क्यों न जा रहा हो. कृपा शिखा जी खुले दिमाग से सोचने की कोशिश कीजिये.
ReplyDeleteअंधभक्ति की भी हद होती है,चाहे देश को बेचा ही क्यों न जा रहा हो. कृपा शिखा जी खुले दिमाग से सोचने की कोशिश कीजिये.
ReplyDelete