छम छम छमकता आया नया साल
खन खन खनकता आया नया साल
नए साल में हिंदुस्तान में
चेहरों पर खिल जाये मुस्कान
जो हैं सपने तेरे अधूरे
हो जाए नए साल में पूरे
जुड़ जाये आशा के धागे
सारी मायूसी अब भागे
चम् चम् चमकता आया नया साल
दम दम दमकता आया नया साल
नए साल में ........
मिट जाएँ गम के अँधेरे
नित दिन खुशियों के हो सवेरे
पथ से हट जाये सब कांटे
मंगलमय हो दिन और रातें
खुशबू लुटाता आया नया साल
मन हर्षाता आया नया साल
नूतन वर्ष 2012 की हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें .
शिखा कौशिक
[vikhyat ]
[vikhyat ]
ख़ूबसूरत प्रस्तुति, बधाई.
ReplyDeleteनूतन वर्ष की मंगल कामनाओं के साथ मेरे ब्लॉग "meri kavitayen " पर आप सस्नेह/ सादर आमंत्रित हैं.
बहुत खूबसूरत प्रस्तुति……………आगत विगत का फ़ेर छोडें
ReplyDeleteनव वर्ष का स्वागत कर लें
फिर पुराने ढर्रे पर ज़िन्दगी चल ले
चलो कुछ देर भरम मे जी लें
सबको कुछ दुआयें दे दें
सबकी कुछ दुआयें ले लें
2011 को विदाई दे दें
2012 का स्वागत कर लें
कुछ पल तो वर्तमान मे जी लें
कुछ रस्म अदायगी हम भी कर लें
एक शाम 2012 के नाम कर दें
आओ नववर्ष का स्वागत कर लें