22.1.12

इस समय देश कि रक्षा के लिए, लिखना ही, देश की सेवा है


डा स्वामी कि आवाज को बुलंद करना ही समय की मांग : देश बचाओ to strength dr swami , is the call of nation today

Dr Subramanian Swamy said the evidence he had brought on court’s record prima facie show that Mr Chidambaram is equally culpable as former Telecom Minister, Mr A. Raja, who is facing trial in the 2G spectrum allocation scam.  

देशभक्त ब्लोगी मित्रों , 


देश एक बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है , कि देश के शीर्ष पर बैठे मिनिस्टर, प्राईम मिनिस्टर तक भ्रष्टाचार की लपेट में आ चुके हैं. 


देश के सेना के अध्यक्ष को सारकारी बाबू आपने आफिस में बुला कर बेइज्जत करते हैं.


सिब्बल साहब , इन्टरनेट पर सरकार के खिलाफ  लिखने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाना चाहते हैं . 


देश कि इज्जत , देशवासिओं का खून पसीने से दिया टैक्स , हिंदुओं कि सुरक्षा , सब दाव पर लगा है ,


यह देश कि दूसरी आजादी कि लड़ाई है 


इस पर शर्म सार होने की बजाए वे पैसा और पुलिस के बल पर देश के सिपाही डा सुब्रामण्यम स्वामी को परेशान करने कि मुहीम , इन सरकारी मुजरिमों ने चला डी है , 


दिल्ली में पुलिस रिपोर्ट (निचे पढ़ें न १ ), कानपूर में मुकदमा : (नीचे पढ़े न २ ) से उनको तंग किया जा रहा है . 


            जरूरी    ख़बरें ::::::::---          

2जी मामला : घिरते जा रहे हैं चिदम्बरम, इस्तीफे की मांग हुई तेज


सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दर्ज

कलमाडी रिहा 

Centre files application against Swamy's remarks

'मनमोहन को पीएम पद से हटाना चाहते है सोनिया, राहुल'




ऐसे में जागरूक ब्लॉग लेखक होने के नाते ,  हमारा क्या कर्त्तव्य बनाता है !- - -- - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -

प्रिय आत्मन, 


फ़िलहाल सभी और इश्शू , कविता , शायरी, मैच , शीला , मुन्नी , मुसलमान , गाय ,   को भूल कर , सभी देशभक्त डा सुब्रमण्यम स्वामी के हाथ मजबूत करें , उनकी आवाज को अपनी आवाज दे कर .

देश के हर इश्शु के लिए ये देश के , माँ के दलाल ही जिम्मेवार हैं ,

यदि हमने उसका अनुमोदन नहीं किया तो हम भी बराबर के जिम्मेवार कहलायेंगे. 

यदि डा स्वामी ने इन्हें घेरा है तो सब पार्टियों , दलों , संस्थाओं को मिल कर डा स्वामी कि आवाज में आवाज मिला कर , गद्दारों के (राजा , चिदम्बरम, मनमोहन , और उनकी सरगना ) के  होसले पस्त करने चाहिए . 

हमें चाहिए , डा स्वामी के केस के बारे में जितना लिख सकते हैं लिखे, हमारी तो यही सेवा होगी .
-------------------------------------------------
जैसे ; 
 रामचरित मानस में आदिवासी भील इत्यादि भगवान राम से कहते हैं , भगवान हम आपकी क्या सेवा करें. हमारा तो खुद ही न पेट भरता है , न तन पर कपडा ही नसीब होता है; 

हाँ , हम तो एक सेवा कर सकते हैं , कि हम आपके कपडे, बर्तन नहीं चुराएंगे , हामारी तो यही सेवा मान ली जाय . 
(अयोध्याकाण्ड, बनवास प्रसंग )
-----------------------------------------------------
जय श्री राम
================================

न १== भड़काऊ लेख मामले में स्वामी से हुई पूछताछ

Updated on: Mon, 16 Jan 2012 05:58 PM (IST)


 Share: 

Subramanian Swamy questioned in inflammatory article case
भड़काऊ लेख मामले में स्वामी से हुई पूछताछ
नई दिल्ली। एक अखबार में भड़काऊ लेख लिखने के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी से पूछताछ की।
अपने वकील के साथ स्वामी दिल्ली पुलिस की आपराधिक शाखा के अंतरराज्यीय प्रकोष्ठ में सुबह 11 बजे पहुंचे। जनता पार्टी प्रमुख को इस मामले में संभावित गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली च्च्च न्यायालय ने 30 जनवरी तक अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।

=======================================
पूरा पढ़ने के लिए ब्लॉग पर जाएँ : http://worldisahome.blogspot.com/2012/01/to-strength-dr-swami-is-call-of-nation.html
(हमेशा पढ़ने कि लिए ब्लॉग पर जा कर   subscribe करें: )

No comments:

Post a Comment