देश का सबसे बड़ा आरक्षण क्या है ? जानना चाहेंगे ? वो है प्रधान मंत्री की कुर्सी . जी हाँ , आप क्या सोचते हैं ? यह कुर्सी आपके लिए है ? क्षमा करें , ये तो मन मोहन सिंह जी के लिए भी नहीं है . वे तो कार्यकारी प्रधान मंत्री हैं . और इस आरक्षित सीट को देश के युवराज के लिए कभी भी खाली कर सकते हैं . वो तो युवराज हैं जो अभी बैठना सीख रहे हैं. जी हाँ , ये सीट युवराज राहुल के लिए आरक्षित है , कम से कम कांग्रेस में तो कोई और इसके लिए आवेदन न ही करे .
No comments:
Post a Comment