मौलिक पौरुषग्रंथि उच्छेदन या Radical Prostactomy खुली शल्य क्रिया, दूरबीन या यंत्रमानव
शल्य द्वारा किया जाती है। यंत्रमानव की सहायता से शल्य नायाब तकनीक है। आज
अमेरिका में 70 % पौरुषग्रंथि उच्छेदन दा विंसी यंत्रमानव की मदद से
किये जाते हैं। इस शल्य क्रिया में उदर में पांच छोटे छिद्र किये जाते हैं, जिनमें
छोटे से केमरे समेत शल्य उपकरण पेट में घुसाये जाते हैं। केमरे से ली गई अंदर की
त्रिआयामी, स्पष्ट और अभिवर्धित तस्वीरें
एक दृष्य-पटल और रोगीशैया से दूर एक खटोले के पटल पर दिखाई देती हैं। शल्य उपकरण
रोबोट के हाथों से जोड़ दिये जाते हैं। रोबोट के सारे नियंत्रण खटोले में लगे होते
हैं। खटोले में बैठ कर शल्यकर्मी पटल में
देखते हुए अपने हाथों से शल्यक्रिया को अंजाम देता है। रोबोट शल्य उपकरणों को सभी
दिशाओं में अधिक सूक्ष्मता और स्पष्टता से घुमा फिरा सकता है। इसलिए रोबोट की मदद
से जटिल और उत्कृष्ट शल्य करना आसान हो जाता है। संलग्न चित्र सारे संशय दूर कर देगा।
No comments:
Post a Comment