15.7.12

अपनी भरी तिज़ोरी ढंग से ,बजा देश का बाजा


अपनी भरी तिज़ोरी ढंग से ,बजा देश का बाजा
अमर रहेगी कीर्ति तुम्हारी घोटालों के राजा

ए जी ओ जी गाने वाले जान गये हैं टू जी
दिखने में छोटे लगते हो पर हो सबसे मूंजी
बना के मानोगे भारत को निश्चय ही तुम गाज़ा
अमर रहेगी कीर्ति तुम्हारी घोटालों के राजा

बेशरमी में भी निकले तुम आखिर सब के राजा
अपनी भरी तिज़ोरी ढंग से ,बजा देश का बाजा

राजा से राजा भैय्या तक'जन्मभूमिके बंदी
कलमाडी,कनिमोझी आदि हैं यहां भी तो प्रतिद्वंदी
इससे पहले छीने कोई खा जा और पचा जा
अमर रहेगी कीर्ति तुम्हारी घोटालों के राजा

मनमोहन जी चंवर डुलायें सोनिया जी समझाये
करूनानिधि गुमान कर रहे ऐसा साथी पाये
जेठमलानी बुला रहे हैं पास हमारे आजा
अमर रहेगी कीर्ति तुम्हारी घोटालों के राजा

रामदेव या सुब्रमण्यम से स्वामी कर लेंगे
कागज़ का इस्तीफा ले लो नोट नहीं हम देंगे
'अम्मा'जी की गोद पुकारे आजा प्यारे राजा
अपनी भरी तिज़ोरी ढंग से ,बजा देश का बाजा

सच पूछो तो नेताओं की बुद्धि गयी है   मारी
मन ही मन में सी बी आई कब की तुमसे हारी
वह बेचारी तो चेरी है तू है उसका राजा
फरमा कर आराम चंद दिन फिर तू बाहर आजा

बेशरमी में भी निकले तुम आखिर सब के राजा
अमर रहेगी कीर्ति तुम्हारी घोटालों के राजा


No comments:

Post a Comment