2014 का सेमिफाइनल
माने जा रहे गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जहां गुजरात में
भाजपा को मुस्कुराने की वजह दे दी है तो हिमाचल में कांग्रेसियों के चेहरे चमक रहे
हैं। ये चुनाव अपने आप मे काफी अहम थे और नतीजे आने से पहले नरेन्द्र मोदी की
हैट्रिक की बातें तो की ही जा रही थी...लेकिन मोदी के साथ ही एक और चेहरा इस चुनाव
के नतीजों के बाद से चर्चा में है...जिसने गुजरात चुनाव में मोदी के साथ ही एक
अनोखी हैट्रिक पूरी की है। ये शख़्स और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस के युवराज राहुल
गांधी हैं...जिन्होंने बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात में भी हैट्रिक पूरी
की लेकिन ये हैट्रिक जीत की नहीं बल्की हार की है। बिहार और यूपी के बाद गुजरात
में भी राहुल गांधी का जादू नहीं चला और मोदी के कद के आगे राहुल गांधी बौने नजर
आए। मोदी और राहुल दोनों की हैट्रिक के साथ ही दोनों में एक बात और खास है कि गुजरात
में जीत की हैट्रिक लगाने वाले मोदी भी 2014 में प्रधानमंत्री की कुर्सी के प्रबल
दावेदार हैं और गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद हार की हैट्रिक लगाने वाले कांग्रेस
युवराज राहुल गांधी भी इस कुर्सी के प्रबल क्या कांग्रेस में एकमात्र दावेदार हैं।
यहां पर राजनीति का गणित देखिए जीत के हैट्रिक लगाने वाले मोदी की राहें...हार की
हैट्रिक लगाने वाले राहुल गांधी से कहीं ज्यादा कठिन है। 2014 में पीएम की कुर्सी
के लिए अपने दम पर गुजरात में भाजपा को सत्ता में लाने वाले मोदी के नाम पर जहां
उनकी पार्टी के नेताओं में ही आम राय नहीं हैं तो वहीं राहुल गांधी के तमाम
राजनीति के टेस्ट में फेल होने के बाद भी कांग्रेस में हर कोई नेता राहुल गांधी के
गुणगान करते नहीं थकता और राहुल को ही कांग्रेस में पीएम की कुर्सी का सर्वश्रेष्ठ
दावेदार बताता है...अब इसके पीछे क्या वजह है ये तो आप अच्छे से समझते ही होंगे। कुल
मिलाकर देखा जाए तो एक बात तो तय है कि नरेन्द्र मोदी जीत की हैट्रिक लगाने के बाद
भी कभी प्रधानमंत्री बनें या न बनें...लेकिन कांग्रेस युवराज जरूर एक दिन
प्रधानमंत्री की कुर्सी पर जरूर विराजेंगे...चाहे आगे भी कितने ही टेस्ट में राहुल
फेल क्यों न हो जाएं।
deepaktiwari555@gmail.com
No comments:
Post a Comment