कल तक हम पाकिस्तान से ये मांग करते थे की मुंबई हमलो के वांछित और जमात उददावा के संस्थापक हाफिज सईद को भारत को सौप दिया जाये ताकि हम उसे दण्डित करसके उसी हाफिज सईद ने आज हमारे गृह मंत्री को बधाई दी है और भारत पर कश्मीर औरपाकिस्तान में अशांति फैलाने का जिम्मेदार माना है और ये मांग की है की भारत को"आतंकी राष्ट्र" घोषित किया जाये, जिस मुद्दे पर हमें अन्तराष्ट्रीय फायदा मिलता उसीमुद्दे पर हम अपने मुर्ख और नकारे गृह मंत्री के चलते घिर चुके है ।
22.1.13
धर्म आराधना के साथ राष्ट्र सेवा: कांग्रेस की संकीर्ण राजनीती
धर्म आराधना के साथ राष्ट्र सेवा: कांग्रेस की संकीर्ण राजनीती: हमारे नकारे गृह मंत्री को और कुछ नहीं मिला तो अपनी सारी विफलताओ को छुपाते हुए फिर से हिन्दू और भगवा कार्ड खेला है...भारत एक ऐसा देश है जहा के सता पक्ष के नेता दुनिया के खूंखार आतंकवादियो को श्री,जी, और साहब जैसे अलंकर से विभूषित करते है, भले ही शहीदों के घर जाने में देर कर देलेकिन आतंकवादियो के घर जाने में बिलकुल देर नहीं करते, जिन दुर्दांत आतंकवादियोपर अमेरिका ने इनाम घोषित कर रखा है उन्ही को हम इज्जत देते है और वही नेता औरवही पार्टी भारत के इतिहास पुरुष श्रीराम के नाम के आगे श्री नहीं लगाती उलटे ये साबितकरती है की राम एक काल्पनिक पात्र थे, तो सवाल ये उठता है की क्या कांग्रेस पुरे देश कोसांप्रदायिक तौर पर बाँट रही है ? या फिर अपने सारे करतूतों (कामनवेल्थ, 2जी , कोल,बेलगाम महंगाई, बढ़ता अपराध और भी बहुत कुछ ) पर पर्दा डालने के लिए जानबूझ करऐसे विवादित बयाँ देती है क्यूंकि इन्ही गृह मंत्री ने एक बार बोला था की भारत की जनताकुछ दिन के बाद घोटालो को भूल जाती है ???
No comments:
Post a Comment