जिन्दगी के उदास लम्हों में
तेरा याराना याद करता हूँ।
तू मुझे फिर से मिल सके न सके
मैं तेरे दम से आह भरता हूँ।
मेरी गजलों से गिला
तो नहीं किसी को कोई ,
सोचता हूँ तो
बहुत डरता हूँ।
कौन कहता है कि
घायल है निगाहों से तेरे ,
मैं तो बस
देखते ही मरता हूँ।
ठीक उस वक्त ही
दरिया को सूझता है शबाब ,
जब गमे इश्क
में उतरता हूँ।
तेरा याराना याद करता हूँ।
तू मुझे फिर से मिल सके न सके
मैं तेरे दम से आह भरता हूँ।
मेरी गजलों से गिला
तो नहीं किसी को कोई ,
सोचता हूँ तो
बहुत डरता हूँ।
कौन कहता है कि
घायल है निगाहों से तेरे ,
मैं तो बस
देखते ही मरता हूँ।
ठीक उस वक्त ही
दरिया को सूझता है शबाब ,
जब गमे इश्क
में उतरता हूँ।
No comments:
Post a Comment